Buxar News: खीरी गांव के मुख्य पीसीसी पथ पर हुआ जलजमाव

प्रखंड के आदर्श पंचायत के तौर पर चयनित खीरी पंचायत इन दिनों जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 19, 2025 10:12 PM
an image

राजपुर

. प्रखंड के आदर्श पंचायत के तौर पर चयनित खीरी पंचायत इन दिनों जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है. पिछले कई वर्षों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. जब पंचायतीराज व्यवस्था के गठन के बाद खीरी गांव के मुस्लिम चौक से होकर महादलित बस्ती तक जाने वाले मुख्य पीसीसी पथ पर घरों का गंदा पानी लगा हुआ है. पिछले पांच महीने से हुए जलजमाव से संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गयी है. इस रास्ते से गांव के ग्रामीणों के अलावा स्कूल जाने वाले छात्रों को भी अक्सर आना जाना रहता है. रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों को इस गंदे पानी से होकर जाना पड़ रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version