buxar news : गेहूं खरीद की तिथि समाप्त, लक्ष्य के महज 0.95 फीसदी हुई खरीदारी

buxar news : जिले में इस बार भी खाली रह गया सरकारी कोठिला, नहीं मिला पर्याप्त गेहूं466 किसानों ने किया था ऑनलाइन आवेदन, महज 46 से हुई गेहूं की खरीदारीसरकारी मूल्य बाजार से कम रहने के कारण किसानों ने व्यापारियों से बेचा गेहूं

By SHAILESH KUMAR | June 17, 2025 10:26 PM
an image

बक्सर. गेहूं खरीद के मामले में बक्सर जिला इस बार भी फिसड्डी रह गया. नतीजा यह है कि लक्ष्य का एक प्रतिशत भी गेहूं की खरीदारी नहीं हुई. लिहाजा पिछले वर्षों की तरह इस बार भी सरकारी कोठिला गेहूं से खाली रह गया.

766 किसानों ने किया था ऑनलाइन आवेदन

सहकारी समितियों को गेहूं बेचने के लिए विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का प्रावधान है. इस बार कुल 766 किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था. उनमें से रैयत कृषकों की संख्या 634 तथा गैर रैयत कृषकों की संख्या 132 है. रजिस्ट्रेशन कराने वालों में सबसे अधिक 229 किसान नावानगर प्रखंड के हैं, जबकि 155 आवेदन के साथ इटाढ़ी के किसान दूसरे तथा 83 आवेदन के साथ राजपुर प्रखंड के किसान तीसरे पायदान पर हैं. लेकिन जिले में महज 46 किसानों से गेहूं की खरीदारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version