Buxar News: सिमरी में गंगौली गांव में महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
गंगौली गांव में विगत सोमवार को गांव के ही कुछ लोगों द्धारा एक महिला के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.
By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 11, 2025 9:44 PM
सिमरी
. गंगौली गांव में विगत सोमवार को गांव के ही कुछ लोगों द्धारा एक महिला के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. स्थानीय रामदास राय डेरा थाना क्षेत्र की घटना है. मारपीट की घटना मे तीन लोग जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालांकि एक जख्मी सुनील प्रसाद की गंभीर चोटे लगने की वजह से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया. इस मामले में पीड़िता पूनम देवी ने सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनायी है. पीड़िता ने अपने आवेदन मे उल्लेख की है कि गांव के नीतेश गोड़ अचानक मेरे घर के अंदर घुसकर बदसलूकी करने लगे. इस दौरान वे मेरे घर का दरवाजा भी बंद करने का प्रयास किए, लेकिन जब मेरे द्वारा शोर मचाया गया तो मेरे परिजन आ गये. आरोपितों ने परिजन के साथ भी मारपीट किए. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार शर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. दोषी बख्से नही जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .