आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर केसठ की महिला का सड़क दुर्घटना में मौत

प्रखंड के नया बाजार केसठ की एक महिला का आरा मोहनिया नेशनल हाइवे पर दुलौर गांव के समीप बाइक से गिरकर मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | July 28, 2025 9:33 PM
an image

केसठ. प्रखंड के नया बाजार केसठ की एक महिला का आरा मोहनिया नेशनल हाइवे पर दुलौर गांव के समीप बाइक से गिरकर मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के केसठ नया बाजार निवासी श्रीराम साह कि 59 वर्षीय पत्नी चिंता देवी अपने पोते के जन्म पर निजी अस्पताल आरा अपनी बेटी से मिलने गयी थी. मिलने के बाद वह अपने बेटे धनजी कुमार के साथ बाइक से वापस अपने गांव केसठ लौट रही थी. इसी दौरान आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर दुलौर गांव के समीप उनकी बाइक के सामने अचानक मवेशी आ गया. मवेशी को बचाने में बाइक असंतुलित हो गया. जिसके कारण दोनों बाइक से सड़क पर गिर गये. गिरने के बाद महिला चिंता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि बाइक चालक उनके बेटे को हल्की चोटें आयी और बच गया. इसके बाद उनके बेटे एवं अन्य लोगों ने उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर से अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा रेफर दिया. वहीं महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल आरा पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद गांव एवं परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version