राजपुर. थाना क्षेत्र के खीरी पंचायत अंतर्गत सोनी गांव की 55 वर्षीय महिला कश्मीरा देवी की मौत हो गयी है. जिसे लेकर परिजनों में हाहाकार मच गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पवित्र सावन महीने में निकटवर्ती उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत गहमर स्थित मां कामाख्या धाम मंदिर में इन दिनों क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का आना जाना लगा हुआ है. इसी मंदिर में पूजा दर्शन करने के लिए सोनी गांव निवासी अजय लाल कुशवाहा की पत्नी कश्मीरा देवी भी अपनी पुत्री एवं दामाद के साथ बाइक से दर्शन पूजा कर वापस घर लौट रही थी. जैसे ही वह नागपुर डेविडेहरा मुख्य पथ के रास्ते बघउत बाबा के समीप पहुंची. तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो गया. जिस पर सवार कश्मीरा देवी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. बगल में कुछ दूर पर खेल मैदान में खेल रहे युवकों ने महिला को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल भर्ती कराया. जहां से सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह रोड काफी खराब हो गया है. जगह-जगह रोड पर गड्ढा बन जाने से कभी भी गाड़ी असंतुलित हो जा रही है. वर्षा हो जाने पर कीचड़ लगने से फिसलन वाला रास्ता हो गया है. जिससे अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
संबंधित खबर
और खबरें