बक्सर. पतंजलि योग समिति बक्सर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हनुमान मंदिर गोलंबर परिसर में योग शिविर लगाया गया. योग कराते हुए योग के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि नियमित योग करने से व्यक्ति का मन बचन और कर्म तीनों संयमित हो जाता है. मन शांत बचन शुद्ध और कर्म नियमित हो जाता है. खासकर आज के भागम भाग,सुविधा भोगी परिवेश में योग अति अनिवार्य हैं. योग का संचालन संजय ओझा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मंटू पांडे ने किया. इस दौरान बीजेपी नेता प्रदीप दुबे , प्रकाश पाण्डेय, दयानंद उपाध्याय, ईश्वर दयाल , विकास मिश्रा, अनिल शर्मा, अखिलेश सिंह, संजय सिंह,मंगल सिंह, हरिशंकर सिंह, मिश्रा उपस्थित रहे. वही राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकगण, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया. प्रतिभागियों ने योग प्रशिक्षक के निर्देशन में विभिन्न योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान का अभ्यास किया, जिससे तन-मन में ऊर्जा और संतुलन का अनुभव हुआ. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राम नरेश राय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह व्यक्ति के जीवन में अनुशासन, संतुलन और आत्मविकास की भावना को भी प्रोत्साहित करता है. आधुनिक जीवनशैली में योग को अपनाना समय की आवश्यकता है. हमें इसे केवल एक दिन नहीं, बल्कि अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए. कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्थान के सहायक प्राध्यापक व सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जीवेश उज्ज्वल की सराहनीय भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें