Rain Alert: बिहार के 3 जिलों में अगले तीन घंटे बारिश का येलो अलर्ट, वज्रपात की भी संभावना

बिहार के बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले के कुछ हिस्सों में अगले तीन घंटों के दौरान वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

By Anand Shekhar | August 17, 2024 4:24 PM
an image

Rain Alert: अगस्त की शुरुआत से ही बिहार के विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली थी। लेकिन पिछले दो दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. अगले कुछ घंटों में राज्य के तीन जिलों में बारिश की संभावना है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तत्कालीन पूर्वानुमान जारी करते हुए तीनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अगले एक से तीन घंटों में बक्सर, कैमूर और रोहतास के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान मेघगर्जन के साथ आकशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. जिससे जान-माल और पशु हानि की आशंका है. इसलिए लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बड़ा घोटाला, फर्जी हस्ताक्षर वाले नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पर हो रही जमीन की खरीद-बिक्री

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त, 9200 ऋण के लिए आए 5.41 लाख आवेदन

30 से 40 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार इन जिलों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है. अगर आप खुले स्थान पर हैं तो तुरंत पक्के मकान में शरण लें और ऊंचे पेड़ों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें. इस दौरान किसान भी अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.

ये भी पढ़ें: बिहार में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, केंद्र ने कुमारबाग और नवानगर में मल्टी सेक्टर SEZ को दी मंजूरी

ये वीडियो भी देखें: देश के किन राज्यों में बारिश का अलर्ट?

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version