आज से तीन दिन तक विभिन्न कंपनियों का लगेगा नियोजन शिविर, मिलेगा ऑनस्पॉट रोजगार

नगर के आइटीआइ परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में तीन दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है.

By AMLESH PRASAD | July 28, 2025 9:34 PM
an image

बक्सर. नगर के आइटीआइ परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में तीन दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है. इसको लेकर प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से अपडेट जारी किया है. जारी अपडेट के अनुसार बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय बक्सर के तत्वाधान में तीन दिवसीय नियोजन कैम्प 29, 30 एवं 31 जुलाई 2025 को संयुक्त श्रम भवन, बक्सर जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के परिसर में किया जायेगा. तीन दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें कई कंपनियां भाग ले रही है. इच्छुक अर्हता प्राप्त युवा रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं. रोजगार शिविर में नव भारत फर्टीलाइजर लिमिटेड के द्वारा उम्र 20 से 40 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक, इंटर, पदों की संख्या 50, वेतन 10000-14500 प्रति महीना, स्थान पैन इंडिया, जॉब कैंप आयोजन की तिथि 29 जुलाई 2025 एवं पद का नाम सेल्स रिप्रजेंटिटिव, आमधानी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा उम्र 18-45, शैक्षणिक योग्यता 10, 12, आइटीआइ, स्नातक पदों की संख्या 50, वेतन 15000-30000 प्रति महीना, स्थान पैन इंडिया, तिथि 30 जुलाई 2025 एवं पद का नाम फीटर, हेल्पर, ऑपरेटर के पदों पर बहाली ली जायेगी. एसआईएस सेक्यूरिटी गार्ड उम्र 19-40, शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक एवं इंटर, पदों की संख्या 50, वेतन 17000-25000 प्रति महीना, स्थान पैन इंडिया, तिथि 31 जुलाई 2025, पद का नाम गार्ड एवं सुपरवाइजर के पद पर बहाली ली जायेगी. इसको लेकर प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि वे दिनांक 29 जुलाई, 30 जुलाई एवं 31 जुलाई 2025 को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा एवं ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्र होना चाहिए. जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं. कार्य स्थल पर ही एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version