Buxar News: कटहल लेकर बलिया जा रहे युवक की ऑटो पलटने से मौत

गुरुवार को रामदास के डेरा थाना अंतर्गत गंगौली ढाला के समीप कटहल लदा ऑटो पलटने से एक युवक की मौत हो गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 22, 2025 9:24 PM
an image

सिमरी

. गुरुवार को रामदास के डेरा थाना अंतर्गत गंगौली ढाला के समीप कटहल लदा ऑटो पलटने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक कटहल लेकर बलिया बेचने के लिए जा रहा था लेकिन गंगौली ढाला के समीप सड़क हादसा का शिकार हो गया. मृतक की पहचान बडकाराजपुर निवासी 28 वर्षीय गोल्डन चौरसिया के रूप में हुई है. गोल्डन टेंपो में सब्जी लेकर बलिया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. कटहल लदी ऑटो जैसे ही बक्सर-कोइलवर तटबंध के रास्ते गंगौली ढ़ाला के पास पहुंचा, अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गयी. स्थानीय लोगों द्वारा मदद पहुंचाई गयी. हादसे की सूचना मिलते ही रामदास के डेरा थाना घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया. परिजन घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण वाहन का असंतुलन बिगड़ना है.घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. गोल्डन परिवार में कमाने वाला अकेला सदस्य था. उसकी असामयिक निधन से परिजन बदहवास है.थानाध्यक्ष ने बताया की ऑटो को जब्त कर लिया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version