नावानगर. सोनवर्षा थाना के कडसर गांव स्थित एक गड्ढे में डूबने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई.घटना शुक्रवार को देर शाम की है.मृतक की पहचान कडसर गांव निवासी टुनटुन साह के पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई.मृतक खेत मे फेकने के लिये धान का बिजडा लेकर जा रहा था.जाने के क्रम में पैर फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गया.इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है.घटनास्थल पर पुलिस को भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें