Buxar News: घरेलू कहासुनी में मारपीट, युवक घायल, प्राथमिकी दर्ज

मुरार थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया, जिसके चलते एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 20, 2025 9:34 PM
an image

डुमरांव (बक्सर). मुरार थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया, जिसके चलते एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। घायल युवक को तत्काल चौगाईं सीएचसी ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक कमलेश पांडेय, पिता स्वर्गीय जगदीश पांडेय, ने मुरार थाना में आवेदन देकर गांव के ही प्रदीप पांडेय पर मारपीट का आरोप लगाया है. कमलेश ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि घरेलू कहासुनी के दौरान प्रदीप ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.मामले को गंभीरता से लेते हुए मुरार पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है. मुरार थाना अध्यक्ष अमन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और दोषी पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version