Buxar News: ”एक नई दिशा, एक नया संकल्प” के तहत आयोजित होगा युवा सम्मेलन

यूथ केयर ट्रस्ट के जिला कार्यालय में ट्रस्टी बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 19, 2025 10:17 PM
an image

बक्सर. यूथ केयर ट्रस्ट के जिला कार्यालय में ट्रस्टी बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मतीउर्रहमान ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से बक्सर नगर में युवाओं को एक मंच पर लाने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाने के उद्देश्य से आगामी माह युवा सतत विकास केन्द्र द्वारा नगर भवन बक्सर में एक भव्य युवा सतत विकास सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. यह आयोजन जिले भर के युवाओं को प्रेरणा, मार्गदर्शन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से जोड़ने का प्रयास है. सम्मेलन की मुख्य विशेषताओं में समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका पर परिचर्चा, विभिन्न क्षेत्रों के प्रेरणादायक वक्ताओं का मार्गदर्शन, सामाजिक पहल, स्टार्टअप्स, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम व समूह चर्चा समेत अन्य विषयों पर चर्चा किया जाएगा. यह कार्यक्रम विशेष रूप से छात्रों, नवयुवकों, नवप्रवर्तकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं के संगठनों के लिए सुनहरा अवसर है. वे अपनी सोच और ऊर्जा को सही दिशा दें और समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनें. आइए मिलकर एक नए बक्सर और एक सशक्त भारत की नींव रखें. बैठक में प्रेमसागर सिंह, जैनब प्रवीण इत्यादि अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version