बक्सर. सदर अस्पताल में बनकर तैयार आइसीयू की सेवा को शुरू करने के लिए युवाओं द्धारा जारी आमरण अनशन मंगलवार की देर रात सात बजे के बाद समाप्त हो गया. अनशन को सिविल सर्जन शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने अनशन स्थल पर पहुंच वार्ता किया. वहीं अनशन पर बैठे युवाओं को शीघ्र आइसीयू की सेवा को बहाल कराने का लिखित आश्वासन दिया गया. जिसके बाद युवाओं द्वारा आमरण अनशन तोड़ा गया. इसके बाद अनशन पर बैठे युवाओं को जूस पिलाकर आमरण अनशन को तोड़वाया. ज्ञात हो कि मिशन 60 के तहत लगभग दो वर्ष पूर्व ही जिले के सदर अस्पताल में 10 बेड का आइसीयू केंद्र बनकर तैयार हो गया है. लेकिन जिले के लोगों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है. जिसको लेकर सामाजिक एवं आरटीआई कार्यकर्ता हरे कृष्ण सिंह उर्फ कृष्णा यादव के नेतृत्व में आइसीयू को सक्रिय करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में जिले में सीएम के प्रगति यात्रा के पहले शुरू करने को विभाग व प्रशासन पर दबाव बनाया था. ऐसा नहीं हाेने की स्थिति में सीएम को काला झंडा दिखाने का भी योजना बनायी गयी थी. जिससे घबरा कर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करने के साथ 14 फरवरी को केंद्र के शुरू होने का पत्र जारी कर दिया गया था. जिसकी सफाई के बाद सेवा बहाल नहीं हो सकी. जिसको लेकर युवाओं ने खुद को तथा जिला वासियों को छला हुआ महसूस किया. जिसके बाद मंगलवार को सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता हरे कृष्ण सिंह उर्फ कृष्णा यादव के नेतृत्व में डॉक्टर्स डे के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरू किया. जिसको गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने संध्या सात बजे अनशन स्थल पर पहुंच युवाओंं को लिखित आश्वासन देकर अनशन तोड़वाया.
संबंधित खबर
और खबरें