हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर मुहल्ले में शुक्रवार की रात एक रिटायर शिक्षक के घर की खिड़की का ग्रिल काटकर चोर घर में घुसे और आलमीरा में रखे डेढ़ लाख नगद व 20 लाख के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गये. सुबह घर के लोग सो कर उठे देखा कि कमरे में रखा आलमीरा का ताला टूटा हुआ है. अलमारी में रखा डेढ़ लाख नगद व 20 लाख सोने के आभूषण गायब थे. गृहस्वामी ने घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी. गुलजारी प्रसाद सिंह ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. गुलजारी प्रसाद ने बताया है कि रात में खाना खाकर घर के सभी लोग सोने चले गए थे. सुबह जब सो कर उठे तो देखा की बगल का कमरा अंदर से बंद था. कमरे में रखा अलमारी का ताला तोड़ कर डेढ़ लाख नगद, 12 सोने की अंगुठी, आठ चेन, एक मंगलसूत्र, दस सेट झुमका, आठ टाॅप्स, पांच बाली सहित चांदी का सामान जो करीब 20 लाख के थे, चोर लेकर चले गये. गृहस्वामी से पूछताछ के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद आसपास के इलाके छानबीन की. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया की नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर मोहल्ले में चोरी की घटना की जानकारी मिली थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
संबंधित खबर
और खबरें