हाजीपुर. जिले के 108 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें नगर थाना, सदर, गंगाब्रिज, बिदुपुर, बरांटी व देसरी थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. शनिवार को मुजफ्फरपुर में डीआइजी चंदन कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिन 108 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला हुआ है, उसमें छह पुलिस निरीक्षक और 102 पुलिस अवर निरीक्षक शामिल हैं.
इन पुलिस पदाधिकारियों को भेजा गया
मुजफ्फरपुर
पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार पंकज को मुजफ्फरपुर
पुलिस निरीक्षक रविकांत पाठक
पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार दुबे
एसआई राकेश मोहन
एसआई नीलम प्रसाद यादवएसआई सुरेश कुमार
एसआई विनोद कुमार
एसआई संजय पासवान
एसआइ मनोज कुमार 4
एसआई मनोरंजन कुमारएसआई जय किशन सिंह
एसआई जनार्दन मिश्रा
एसआई बलिराम प्रसाद
एसआई सुरेश रामएसआई शैलेंद्र शर्मा एक
एसआई अजय कुमार पासवान एसआई अरविंद कुमार
एसआई तुलसी सिंह
एसआई संजय कुमार यादवएसआई सुबोध कुमार
एसआई बाबूलाल मंडल
एसआई नीरज कुमार सिंहएसआई शिवेंद्र नारायण सिंह
एसआई राजेश कुमार सिंह
एसआई पुष्पराज शर्मा एसआई शंभूनाथ चौधरी
एसआई मनीष कुमार सिंह
एसआई ललन प्रसाद
एसआई धर्मेंद्र कुमार
एसआई विकास कुमारएसआई संजीत कुमार 2
एसआई चंदन कुमार
एसआई श्रुतिधर शर्मा
एसआई पुष्पा कुमारी एक
एसआई कुमारी रीना एसआई कुमार गौरव श्रीवास्तव
एसआई देव पूजन प्रजापति
एसआई अजय सिंह
एसआई कारू पासवान
एसआई अराधना कुमारी
इन्हें भेजा गया सीतामढ़ी
एसआई जितेंद्र कुमार सिंह
एसआई मुकेश कुमार पुष्पेंद्र
एसआई कृष्ण देव खतईत
एसआई रंजीत कुमार सिंह
एसआई शैलेंद्र कुमार
एसआई जयराम तिवारी
एसआई हकीमुद्दीन
एसआई संजय कुमार 3
एसआई राकेश कुमार सिंह
एसआई विमलेश कुमार सिंह
एसआई संजीव कुमार 2
एसआई मुन्ना कुमार पांडेय
एसआई प्रवीण कुमार 2
एसआई शैलेंद्र शर्मा 2
एसआई हरिशंकर प्रसाद
एसआई रविंद्र कुमार सिंह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है