जंदाहा . जंदाहा पटोरी मुख्य मार्ग पर महिंदवारा गांव के समीप कंटेनर की ठोकर से साइकिल सवार 12वीं कक्षा की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे उस वक्त हुई जब महनार थाना के माणिकपट्टी गांव के स्वर्गीय सरोज राय की 18 वर्षीय पुत्री छात्रा अलका कुमारी जंदाहा के आरएएस प्लस टू विद्यालय से पढ़कर साइकिल से घर जा रही थी. महिंदवारा गांव के समीप पहुंचने पर तेज गति से आ रहा कंटेनर छात्रा को ठोकर मार दिया, जिससे छात्रा गिर गयी और कंटेनर का पिछला चक्का छात्रा के सीने से होकर गुजर गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना उसके साथ स्कूल से आ रही उसके सहेली ने उसके परिजनों को दिया गया. सूचना पर गांव से भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. ग्रामीणों ने भाग रहे कंटेनर चालक को खदेड़कर पकड़ लिया. घटना की सूचना जंदाहा थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अरविंद पासवान एवं अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कुछ समय के लिए लोग आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया और घटनास्थल पर एसपी को बुलाने और मुआवजे की मांग करने लगे.
संबंधित खबर
और खबरें