विष्णु महायज्ञ में 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

महनार प्रखंड की महिंदवाड़ा पंचायत के लोदीपुर लेखराज गांव में आयोजित विष्णु महायज्ञ के अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया

By GANGESH GUNJAN | April 28, 2025 5:48 PM
an image

महनार. महनार प्रखंड की महिंदवाड़ा पंचायत के लोदीपुर लेखराज गांव में आयोजित विष्णु महायज्ञ के अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महनार विधायक बीना सिंह और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डॉ रामाकिशोर सिंह ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की. इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा कि आज के समय में बेटियों का विवाह कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. ऐसे में महायज्ञ समिति के इस पुनीत कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है. वहीं, विधायक बीना सिंह ने नवविवाहित जोड़ों की आरती उतारते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए हरसंभव सहयोग देंगी. इस अवसर पर अशोक सिंह सोना, शशिनाथ राय, अमित कुमार सिंह, मंटू कुमार, अखिलेश शर्मा, बालदेव राय, पिंकू सिंह, राजू झा, भोला सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे.

ये बंधे परिणय सूत्र में

इस सामूहिक विवाह समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से आए 15 जोड़ों का विवाह कराया गया. विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों में भगवतपुर से सूरज कुमार और प्रमिला कुमारी, हरपुर बोचहा से रंजीत कुमार और अंजुला कुमारी, रामपुर जलालपुर से धर्मवीर कुमार और करीना कुमारी, बेलकुंडा से कृष्ण कुमार और आरती कुमारी, तिसवारा से गोविंद कुमार और ब्यूटी कुमारी, सिंधोल बेगूसराय से अमरेश कुमार और रूपम कुमारी तथा सुनील कुमार और पूजा कुमारी, तिसवारा पाठशाला चौक से पवन कुमार और कलमी कुमारी, सहथा वैशाली से विक्की कुमार और गुड़िया कुमारी, चकमकाई से बंगाली दास और खुशी कुमारी, गोविंदपुर खजुरा समस्तीपुर से बिट्टू कुमार और सपना कुमारी, बिननपुर से छोटू कुमार और बबली कुमारी आदि शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version