महनार. महनार प्रखंड की महिंदवाड़ा पंचायत के लोदीपुर लेखराज गांव में आयोजित विष्णु महायज्ञ के अवसर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महनार विधायक बीना सिंह और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डॉ रामाकिशोर सिंह ने नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की. इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा कि आज के समय में बेटियों का विवाह कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. ऐसे में महायज्ञ समिति के इस पुनीत कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम है. वहीं, विधायक बीना सिंह ने नवविवाहित जोड़ों की आरती उतारते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए हरसंभव सहयोग देंगी. इस अवसर पर अशोक सिंह सोना, शशिनाथ राय, अमित कुमार सिंह, मंटू कुमार, अखिलेश शर्मा, बालदेव राय, पिंकू सिंह, राजू झा, भोला सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें