hajipur news. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत इस वर्ष रोपे जायेंगे 15 लाख पौधे
जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर सभी विभागों को नोडल पदाधिकारियों के साथ डीडीसी ने की बैठक, 45 सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार, 275 सरकारी भवनों पर सौर प्लांट का होगा अधिष्ठापन
By Abhishek shaswat | June 14, 2025 6:35 PM
हाजीपुर. जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर शनिवार को जिले के सभी विभागों के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कुंदन कुमार ने की. बैठक के दौरान बताया गया कि जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत जिले में इस वर्ष 15 लाख से ज्यादा पौधारोपण, 45 सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार, 540 चापाकल के किनारे सोख्ता, 20 रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं 275 सरकारी भवनों पर सौर प्लांट का अधिष्ठापन, 80 खेत पोखर एवं 2000 एकड़ में जैविक खेती की जाएगी.
पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश
शून्य प्रगति वाले पंचायतों में मिशन मोड में संबंधित विभाग के अधिकारी स्वयं उस पंचायत में जा कर योजना लेते हुए कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगें. अगर संबंधित पंचायत में संरचना नहीं है, तो अविलम्ब विभाग को सूचित करेंगें.जल जीवन हरियाली अंतर्गत वन विभाग एवं मनरेगा के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में लगभग 15 लाख पौधारोपण का लक्ष्य विभाग से मिला है, इसके लिये इस मानसून सत्र में एक प्रभावी कार्य योजना बनाकर मिशन मोड में पौधारोपण करने और उसकी उत्तर जीविता को बनाये रखने का आदेश दिया गया.जल जीवन हरियाली का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो, इसके लिये भी संबंधित पदाधिकारी जिले, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक, रंगोली, स्कूलों में बच्चों के द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण संबंधित कार्यशाला का आयोजन, जनमानस के बीच प्रचार प्रसार का आयोजन नियमित करवाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .