Hajipur News : 157 भट्ठियां की गयीं ध्वस्त, भारी मात्रा में शराब व उपकरण जब्त

जिले में अवैध शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है. विभाग की टीम लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कस रही है. पिछले एक महीने के भीतर चलाये गये सघन अभियान के दौरान विभाग ने कुल 157 देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 27, 2025 9:46 PM
feature

हाजीपुर. जिले में अवैध शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है. विभाग की टीम लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कस रही है. पिछले एक महीने के भीतर चलाये गये सघन अभियान के दौरान विभाग ने कुल 157 देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया है. इन भट्ठियों के समीप से भारी मात्रा में देसी शराब, अर्धनिर्मित शराब और शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किये गये हैं. अधिकारियों के अनुसार, राघोपुर और तेरसिया दियारा क्षेत्र ऐसे इलाके हैं जहां बड़े पैमाने पर देसी शराब का अवैध धंधा होता है. हालांकि विभाग की टीम इन क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रही है और कई भट्ठियों को नष्ट भी किया गया है, बावजूद इसके अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक नहीं लग सकी है. राघोपुर दियारा में तैयार की गयी देसी शराब पटना समेत अन्य इलाकों में भी तस्करी कर भेजी जा रही है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. खासकर राघोपुर, तेरसिया और बिदुपुर दियारा क्षेत्रों में सक्रिया धंधेबाजों के खिलाफ पिछले तीन महीने से लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान देसी शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. मौके से देसी शराब और भारी मात्रा में जावा भी बरामद किया गया.

ड्रोन से शराब धंधेबाजों पर रखी जा रही नजर

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version