हाजीपुर. विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 158 छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गयी. जांच के क्रम में कुल चार लाख 27 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इस अभियान का नेतृत्व डीटीओ धीरेंद्र कुमार ने किया. उनके साथ रविकांत कुमार शर्मा, प्रिया कुमारी, इएसआइ अधिकारी एवं अन्य कर्मी शामिल थे. यह जांच अभियान रामाशीष चौक, मुजफ्फरपुर मार्ग, पासवान चौक, जढुआ और हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग सहित कई स्थानों पर चलाया गया. डीटीओ की टीम ने प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन बीमा, ओवरलोड, लहरिया कट, बिना हेलमेट व उलटी लेन में चलने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की. एमवीआइ संतोष कुमार सिंह ने मौके पर बिना नंबर प्लेट की नयी बाइक और दो इ-रिक्शा जब्त किये. अभियान के दौरान सर्वाधिक मामले बिना हेलमेट चलने और उलटी दिशा में वाहन चलाने के पाये गये. वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए वाहन अधिनियम का पालन करने की सख्त हिदायत दी गयी. विभाग ने ऐसे विशेष जांच को आगे भी जारी रखने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें