hajipur news. 16 प्रतिभागी दो-दो अंकों के साथ शीर्ष पर

वैशाली जिला विद्यालय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 शुक्रवार को शुरू हुई, अंडर 16 की दो दिवसीय प्रतियोगिता शहर के जीए इंटर विद्यालय में आयोजित की गयी है

By Shashi Kant Kumar | May 30, 2025 11:15 PM
an image

हाजीपुर. वैशाली जिला विद्यालय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 शुक्रवार को शुरू हुई. अंडर 16 आयु वर्ग की दो दिवसीय प्रतियोगिता शहर के जीए इंटर विद्यालय में आयोजित की गयी है. प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक एवं समग्र शिक्षा) राजन कुमार गिरि, मीडिया समन्वयक जियाउल हक, भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज, प्रधानाध्यापक दिलीप भगत एवं प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतिभागी बच्चों और उनके शिक्षकों को संबोधित करते हुए डीपीओ ने कहा कि शतरंज खेल से बच्चों के अंदर एकाग्रता और अविलंब निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है. सरकारी स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. मीडिया समन्वयक जियाउल हक ने कहा कि शतरंज खेलने से बच्चे प्रतिभावान और मेघावी होते हैं. ऋतुराज ने कहा कि शतरंज खेल में भारत का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है. शतरंज एक दिमागी खेल है, जिसके माध्यम से बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त बनाने में मदद मिलती है. प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से 16 वर्ष से कम आयु वाले 68 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इनमें से 16 प्रतिभागी दो अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. ये सभी 16 छात्र-छात्राएं आज शनिवार को स्थानीय शिक्षा भवन में सुबह नौ बजे से प्रतियोगिता के फाइनल में खेलेंगे. राष्ट्रीय खिलाड़ी रश्मि प्रिया मुख्य निर्णायक की भूमिका निभायी. अश्विनी आनंद के साथ साक्षी, ज्योति, रीशन, धीरज कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार, विश्वजीत कुमार समेत टेक्निकल टीम के सभी सदस्यों ने सक्रिय योगदान किया. वैशाली जिला शतरंज संघ के सचिव दिलीप कुमार भगत ने बताया कि प्रतियोगिता में दो अंक लेकर मो साहिल, पीयूष राज, अंकल कुमार, साहिल राज, अर्जुन कुमार, शिवांगी कुमारी, आयुष कुमार, बबलू कुमार, घनश्याम, निखिल रंजन, अंकित कुमार, प्रेम प्रसाद सिंह, प्रिय दोस्त कुमार, आयुष राज मेहता आदि खिलाड़ी शीर्ष पर बढ़त बनाये हुए हैं. प्रतियोगिता का संचालन भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सलाहकार प्रमोद कुमार ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version