HAJIPUR NEWS. हृदय रोग से पीड़ित 17 बच्चे निशुल्क जांच के लिए पटना रवाना

जिला स्वास्थ्य समिति, वैशाली से बाल हृदय योजना अंतर्गत आइजीआइसी पटना में कैंप-12 में शामिल होने के लिए 17 बच्चों को अभिभावकों के साथ 102 एंबुलेंस से बुधवार को रवाना किया गया, कैंप में बीमारी की पुष्टि होने के उपरांत ही बच्चों को सर्जरी के लिए भेजा जायेगा

By SHEKHAR SHUKLA | June 19, 2025 5:51 PM
an image

हाजीपुर.

जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय रोग से ग्रसित जिले के 17 बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान,पटना के लिए रवाना किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर शुरू की गई मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना बिहार में दिल में छेद जैसी गंभीर जन्मजात बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों का नि:शुल्क हृदय उपचार और सर्जरी की सुविधा दी जा रही है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डा. कुमार मनोज ने बताया मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत वर्ष 2021 से अब तक 131 बच्चों का सफल आपरेशन विभिन्न अस्पतालों में कराया जा चुका है. योजना की शुरुआत 5 जनवरी 2021 को सात निश्चय पार्ट 2 के तहत की गई थी.

स्पेशल सेंटर और हेल्थ कैंप का भी लाभ

हर पहलू का खर्च उठाती है सरकार

इस योजना के तहत बच्चों की शुरुआती जांच, यात्रा खर्च, अस्पताल में भर्ती से लेकर आपरेशन तक का पूरा खर्च बिहार सरकार वहन करती है. एक अध्ययन के मुताबिक हर एक हजार नवजात में से 9 बच्चे जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित होते हैं, जिनमें से 25 प्रतिशत को पहले वर्ष में सर्जरी की जरूरत पड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version