hajipur news. 31 मई से शुरू होगी इवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच : डीएम

निर्वाचन सूची को अद्यतन करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

By Abhishek shaswat | May 26, 2025 8:46 PM
an image

हाजीपुर. निर्वाचन सूची को अद्यतन करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान बताया गया कि ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. ऑफलाइन आवेदन करने हेतु अपने मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी से अथवा प्रखंड कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी काल किया जा सकता है.

मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को प्रत्येक मतदान केंद्र पर करना है बीएलए की प्रतिनियुक्ति

इस दौरान डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वच्छ एवं त्रुटि रहित निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए की प्रतिनियुक्ति करना है. इसलिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल यथाशीघ्र बीएलए बना लें. बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बताया गया कि जिला में वर्तमान में निर्वाचकों की संख्या 26 लाख 69 हजार 313 है और मतदान केंद्रों की कुल संख्या 02 हजार 592 है. निर्वाचक सूची में 90 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के निर्वाचकों की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु ऐसे निर्वाचकों का विशेष रूप से सत्यापन बीएलओ के माध्यम से कराया जा रहा है. सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के द्वारा प्रत्येक विधानसभा से भेजे गए एक-एक बीएलए 2 का प्रशिक्षण 13 मई को जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, पटना में किया गया था.

22 जून को को समाप्त होगी जांच

बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के अनुसार वैशाली जिले में इवीएम के प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 31 मई से प्रारंभ हो कर 22 जून तक समाप्त किया जाना है. इवीएम के प्रथम स्तरीय जांच के लिए ईसीआईएल, हैदराबाद द्वारा कुल 14 अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रथम स्तरीय जांच का कार्य ईवीएम वेयरहाउस हरिवंशपुर, हाजीपुर में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा. यह कार्य प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से लेकर अपराह्न 7:00 बजे तक किया जाएगा. एफएलसी स्थल पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों को प्रवेश किया जाएगा. सभी प्रतिनिधियों को यहां प्रतिदिन उपस्थिति होना है. इस बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version