हाजीपुर. बिदुपुर थाना पुलिस ने बंधन बैंक के कर्मियों से लूट मामले के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने लूट की राशि में से 48 सौ रुपये, लूट का मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया है. आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने इसे जेल भेज दिया है. पूरे पुलिस कार्रवाई की जानकारी सदर एसडीपीओ-1 ओमप्रकाश ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. एसडीपीओ ने बताया कि बिदुपुर थाना के कैलाचक में छह जून को बंधन बैंक शाखा देसरी के दो कर्मियों से तीन अपराधियों ने एक लाख 62 हजार 960 रुपये, दो मोबाइल और एक टैब लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में बिदुपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि बिदुपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं चकसिकंदर ओपी अध्यक्ष नीरव कुमार घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए ये छापेमारी कर रहे थे. इसी क्रम में उक्त घटना के मुख्य आरोपित कैलाचक निवासी प्रवीण कुमार उर्फ पिंडा को बिदुपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. इसके पास से लूटे गये 48 सौ रुपये, एक मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ के बाद घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है. आरोपित प्रवीण कुमार उर्फ पिंडा देसरी थाना कांड सं.-183/25 में भी वांछित है.
संबंधित खबर
और खबरें