वैशाली. वैशाली थाने की पुलिस ने खजुअत्ता चौर में छुपाकर रखी गयी लगभग 220 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. धंघेबाज की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थाना अध्यक्ष रविन्द्र पॉल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खजुअत्ता चौर में धंधेबाज विदेशी शराब की खरीद बिक्री करता है. सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक जय जय राम पासवान के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में खजुअत्ता चौर में झाड़ी में छुपाकर रखा गया करीब 220 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. धंधेबाज की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें