hajipur news. मेगा टिकट चेकिंग अभियान में 38.78 लाख की वसूली

सोनपुर मंडल के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक टिकट चेकिंग आय, अभियान में शामिल टीटीइ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

By Abhishek shaswat | June 11, 2025 6:19 PM
an image

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में नौ जून को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुई. इस अभियान के अंतर्गत 5526 यात्रियों से कुल 38.78 लाख के टिकट राजस्व की वसूली की गई, जो कि सोनपुर मंडल के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक टिकट चेकिंग आय है. इस अभियान में शामिल टीटीई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि यह सफलता मंडल की सतर्कता, टीमवर्क और कार्यकुशलता का प्रतीक है. इस प्रभावी अभियान के पीछे मंडल के टिकट निरीक्षकों (टीटीई) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही. इन्होंने अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीटीई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के अभियान से न केवल रेलवे की आय में वृद्धि होती है, बल्कि इससे यात्रियों के बीच नियमों के पालन की प्रवृत्ति भी बढ़ती है. टीम की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत सराहनीय है. कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने अभियान की सफलता में टीटीई टीम की भूमिका की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी प्रकार कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version