फीस सत्यापन के बाद ही जारी होगा तृतीय वर्ष का एडमिट कार्ड

अब आगामी परीक्षाओं के लिए फीस सत्यापन होने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. स्नातक सत्र 22-25 के तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं.

By AMLESH PRASAD | June 8, 2025 9:37 PM
an image

मुजफ्फरपुर. अब आगामी परीक्षाओं के लिए फीस सत्यापन होने के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. स्नातक सत्र 22-25 के तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. 13 जून तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरा जाना है. कॉलेजों को पूर्व में ही निर्देश दिये जा चुके हैं कि वे फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही विद्यार्थियों का विवरण व परीक्षा फीस विवि में जमा करा दें. फीस का सत्यापन किया जायेगा. इसके बाद एडमिट कार्ड जारी होगा. पिछली कुछ परीक्षाओं में विद्यार्थियों का रिेकॉर्ड नहीं भेजे जाने से परेशानी हुई है. इसे देखते हुए विवि ने एडमिट कार्ड जारी करने से पूर्व ही इसका सत्यापन करने का निर्णय लिया है. इधर, विवि इस सत्र की परीक्षा इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक शुरू करने के संबंध में तैयारी कर रहा है. द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल होंगे. दो बार तृतीय वर्ष की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को भी इसमें मौका दिया गया है. वहीं विशेष परीक्षा वाले विद्यार्थियों को सशर्त फॉर्म भरने को कहा गया है. यदि वे द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं होते हैं तो तृतीय वर्ष का रिजल्ट मान्य नहीं होगा. बता दें कि वार्षिक सिस्टम में यह तृतीय वर्ष की आखिरी परीक्षा होगी. इसी सत्र के बाद से स्नातक में चार वर्षीय कोर्स लागू किया गया है. पीजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आज से मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से सोमवार से पीजी सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस परीक्षा में 11 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. कुछ विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है. तिथि, नाम व अन्य कॉलम खाली हैं. इस कारण छात्र परेशान हैं. बकरीद और अगले दिन रविवार के कारण विवि में अवकाश था. इसके अगले दिन से परीक्षा शुरू हो रही है. विवि के नये व पुराने परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. दो जुलाई तक अलग-अलग विषयों की परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद तीन से 12 जुलाई तक प्रायोगिक परीक्षा व वाइवा लिया जायेगा. बता दें कि इस सत्र की कक्षाएं अप्रैल से ही शुरू हुई हैं. इसके बाद दो माह से भी कम कक्षाएं संचालित हुई हैं. मई के अंत में ग्रीष्मावकाश हो गया. इसका सिलेबस भी पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में आधी-अधूरी तैयारी के साथ विद्यार्थी पीजी के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होंगे. सत्र नियमित करने के उद्देश्य से विवि जल्दीबाजी में परीक्षा आयोजित कर रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version