हाजीपुर. जंदाहा के एक निजी सभागार में केनरा बैंक की ओर से सोमवार को मेगा क्रेडिट लिंकेज सह ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया, इसमें करीब 200 जीविका स्वयं सहायता समूहों के बीच करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का लोन वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ प्रशांत कुमार, सहायक महाप्रबंधक बालाजी एस, रीजनल हेड राजीव कुमार पांडेय, जीविका के माइक्रो फाइनांस मैनेजर राजीव कुमार महतो, बीपीएम मिनाक्षी कुमारी, धीरेंद्र कुमार, आरओ मैनेजर हेमकांत कुमार, आलोक कुमार गुप्ता, जंदाहा शाखा के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व केनरा बैंक के संस्थापक अम्मेंबल सुब्बाराव पाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. कार्यक्रम का संचालन जंदाहा शाखा के सीनियर मैनेजर प्रेम कुमार ने किया. अतिथियों को पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया. संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की अवधारणा एकता, दृढ़ संकल्प और सामूहिक विकास की भावना का प्रतीक है. इन समूहों ने न केवल अपने सदस्यों के जीवन में सुधार किया है, बल्कि अपने समुदाय में दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने हैं. एजीएम ने कहा कि केनरा बैंक अपने स्थापना काल से ही सामाजिक व ग्रामीणों के आर्थिक उत्थान हेतु संकल्पित है. महिलाएं ऋण का उपयोग अपनी आय को बढ़ाने में करें एवं समय पर ऋण वापसी करें. जिससे बैंकों का भरोसा आप पर बनी रहे. यह ऋण वितरण समारोह कार्यक्रम भी उसी की दिशा में एक पहल है. रीजनल हेड ने कहा कि केनरा बैंक का उद्देश्य जरूरतमंदों को ऋण मुहैया कराकर स्वरोजगार काे बढ़ावा देना है. जिससे कि राज्य में उद्योग धंधों का विस्तार हो सके और लोग आत्मनिर्भर हो सकें.
संबंधित खबर
और खबरें