hajipur news. केनरा बैंक ने जीविका समूहों में बांटा साढ़े चार करोड़ का लोन

जंदाहा में आयोजित शिविर में लाेन मिलने से जीविका दीदियों के चेहरे पर दिखी मुस्कान

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 21, 2025 6:28 PM
an image

हाजीपुर. जंदाहा के एक निजी सभागार में केनरा बैंक की ओर से सोमवार को मेगा क्रेडिट लिंकेज सह ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया, इसमें करीब 200 जीविका स्वयं सहायता समूहों के बीच करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का लोन वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ प्रशांत कुमार, सहायक महाप्रबंधक बालाजी एस, रीजनल हेड राजीव कुमार पांडेय, जीविका के माइक्रो फाइनांस मैनेजर राजीव कुमार महतो, बीपीएम मिनाक्षी कुमारी, धीरेंद्र कुमार, आरओ मैनेजर हेमकांत कुमार, आलोक कुमार गुप्ता, जंदाहा शाखा के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व केनरा बैंक के संस्थापक अम्मेंबल सुब्बाराव पाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. कार्यक्रम का संचालन जंदाहा शाखा के सीनियर मैनेजर प्रेम कुमार ने किया. अतिथियों को पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया. संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीडीओ ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की अवधारणा एकता, दृढ़ संकल्प और सामूहिक विकास की भावना का प्रतीक है. इन समूहों ने न केवल अपने सदस्यों के जीवन में सुधार किया है, बल्कि अपने समुदाय में दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने हैं. एजीएम ने कहा कि केनरा बैंक अपने स्थापना काल से ही सामाजिक व ग्रामीणों के आर्थिक उत्थान हेतु संकल्पित है. महिलाएं ऋण का उपयोग अपनी आय को बढ़ाने में करें एवं समय पर ऋण वापसी करें. जिससे बैंकों का भरोसा आप पर बनी रहे. यह ऋण वितरण समारोह कार्यक्रम भी उसी की दिशा में एक पहल है. रीजनल हेड ने कहा कि केनरा बैंक का उद्देश्य जरूरतमंदों को ऋण मुहैया कराकर स्वरोजगार काे बढ़ावा देना है. जिससे कि राज्य में उद्योग धंधों का विस्तार हो सके और लोग आत्मनिर्भर हो सकें.

राशि से व्यवसाय कर महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर : बीडीओ

जीविका दीदियों को उत्साहवर्धन करते हुए बीडीओ ने कहा कि इस तरह के मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम जिले में रोजगार के बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. आज सभी जीविका दीदियां इस ऋण राशि को व्यवसायिक कार्य में लगाकर खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अग्रसर होंगी, यह बहुत हीं सुखद बात है. कहा कि जीविका दीदियों ने अपने आप को आत्मनिर्भर बनाकर एक अलग पहचान बनाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version