हाजीपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के दशकुरवा से पुलिस ने 256 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इस मौके से अंग्रेजी शराब के साथ एक ट्रक, एक सूमो और पिक अप के साथ, एक कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. मिली जानकारी अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र रूपनपट्टी दशकुरवा से पुलिस ने अंग्रेजी शराब खपाने के फिराक में एक ट्रक, सूमो और पिक अप के साथ एक हथियार के साथ चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शराब तस्करी के आरोपित अमरजीत कुमार, राजबली, तिलकराज और मनीष कुमार चारों थाना क्षेत्र के दशकुरवा गांव के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपितों के पास से चार जिंदा कारतूस के साथ एक कट्टा भी बरामद किया गया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष दुखन महतो ने कहा कि शराब के खेप उतारने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस बल के साथ 256 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.अंग्रजी शराब के साथ गाड़ी और धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब को सुरक्षित स्थान पर रख कर आगे की करवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें