hajipur news. चूल्हे की चिंगारी से रामपुर करारी बरारी में पांच घर जले

सूचना पर जुड़ावनपुर थाने से दमकल कर्मियों ने पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

By Shashi Kant Kumar | May 17, 2025 11:10 PM
an image

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर करारी बरारी गांव स्थित वार्ड नंबर आठ में चूल्हा के चिंगारी से लगी आग से पांच घर जल गये. आग लगने की घटना में लाखों रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है. सूचना पर जुड़ावनपुर थाने से दमकल कर्मियों ने पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार चकसिंगार पंचायत के रामपुर करारी बरारी गांव में बदन राय के घर में चूल्हा से निकली चिंगारी से आग लग गई. देखते ही देखते मुकेश राय, विकास राय, सबल राय, शंभू राय एवं बदन राय का घर जल गया. जिसमें इनके घरों के साथ-साथ चौकी, बर्तन, बक्से, गेहूं, चावल, नगद रुपए, जरूरी कागजात, आठ बोरा गेहूं, लगभग 200 लीटर दूध, 100 लीटर मक्खन, लगभग 40 किलों पनीर, जेवर सहित अन्य सामान जल गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय वार्ड सदस्य दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवार को ढांढस बढ़ाया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इन्होंने राघोपुर सीओ से बात कर सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version