hajipur news. झोंपड़ी से 50 कार्टन विदेश शराब जब्त
बिदुपुर पुलिस को पटना से ही लोकेशन पर पहुंचने के लिए रास्ता गाइड किया जा रहा था
By Abhishek shaswat | June 25, 2025 6:42 PM
बिदुपुर. बिदुपुर थाना की पुलिस ने मथुरा गांव के एक झोपड़ी से लगभग पचास कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है. हालांकि पुलिस को देखते ही धंधेबाज फरार हो गये. यह छापेमारी मद्य निषेध इकाई पटना के सूचना पर की गई थी. इस संबंध में बताया जाता है कि बिदुपुर पुलिस को पटना से ही
लोकेशन पर पहुंचने के लिए रास्ता गाइड किया जा रहा था. छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष पंकज कुमार कर रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवधेश पासवान की झोंपड़ी में अंग्रेजी शराब की सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी. इस दौरान 46 कार्टन व खुले में रखीं बोतलों से 762.06 लीटर शराब जब्त की गयी. मौके से भागने वाले की पहचान कारू पासवान व अवधेश पासवान के रूप में की गई है. उनके विरुद्ध प्राथमिकी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .