hajipur news. सिपाही भर्ती परीक्षा में 5425 अभ्यर्थी हुए शामिल, 1143 अनुपस्थित
केद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई
By Shashi Kant Kumar | July 20, 2025 11:15 PM
हाजीपुर. केद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सभी परीक्षा क्रेंद पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई थी, परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर और वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी. परीक्षा के दौरान, अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले पहचान पत्र और प्रवेश पत्र की जांच की गयी.
फ्रिस्किंग के बाद दिया गया प्रवेश
हाजीपुर स्टेशन पर जुटी अभ्यर्थियों की भीड़
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर रविवार की सुबह से हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसको लेकर सुबह से लेकर शाम तक स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही. किसी भी ट्रेन के आते ही उस पर सवार होने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिससे अन्य रेल यात्रियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हाजीपुर स्टेशन पर परीक्षा समाप्त होते ही प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 3 और 4 पर बड़ी भीड़ जमा हो गयी थी. स्टेशन पर एक्सप्रेस, सुपर फास्ट ट्रेनों के रुकते ही परीक्षार्थियों का हुजूम ट्रेन पर चढ़ने के लिए टूट पड़ा रहा था. ट्रेन के एसी, स्लीपर व जनरल बोगियों में परीक्षार्थियों का ही कब्जा जमा लिया था. जिसके कारण ट्रेन में सफर कर रहे अन्य रे ल यात्रियो को काफी परेशानरियों का सामना करना पड़ा, हालांकि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर यात्रियो क सुरक्षा को लेकर आरपीएफ जीआरपी टीमें मुस्तैद दिखी. आरपीएफ थानाध्यक्ष साकेत कुमार दल बल के साथ निगरानी कर रहे थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना न घटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .