सेल्फी की दीवानगी ले गई जान, वैशाली में नाव पलटने से 6 डूबे, दो मासूम की मौत
Bihar News: वैशाली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां नाव पर सेल्फी लेते समय संतुलन बिगड़ने से छह बच्चे पोखर में गिर गए. स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चार अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.
By Anshuman Parashar | February 23, 2025 5:57 PM
Bihar News: वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. लालपुर गांधी मैदान पोखर में नाव पर सेल्फी लेने के दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई, जिससे छह बच्चे डूब गए। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. वहीं, सूचना पाकर भगवानपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
पोखर से दो शव बरामद, चार बच्चों की तलाश जारी
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्रतापटांड़ शेरपुर निवासी गोपाल शाह के 15 वर्षीय बेटे प्रियांशु कुमार और श्रवण शाह के 17 वर्षीय बेटे विकास कुमार को पानी से बाहर निकाला गया. दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाकी चार बच्चों की तलाश के लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष टीम को लगाया है.
कैसे हुआ हादसा?
भगवानपुर थाना अध्यक्ष शंभूनाथ ने बताया कि छह बच्चे नाव पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान नाव असंतुलित होकर पलट गई और सभी बच्चे पानी में गिर गए. दो को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. बाकी चार बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम जुटी हुई है.
इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग प्रशासन से पोखर के चारों ओर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और नाव चलाने पर निगरानी रखने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .