बिहार में फिर सामने आई ‘मटुकनाथ’ जैसी कहानी, कोचिंग टीचर ने अपनी ही छात्रा से रचा ली शादी

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर से एक कोचिंग टीचर और उसकी छात्रा की शादी का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मंदिर में शादी करते हुए दोनों का वीडियो वायरल हो गया है, साथ ही छात्रा ने एक और वीडियो जारी कर परिजनों से कानूनी कार्रवाई न करने की अपील की है.

By Abhinandan Pandey | May 9, 2025 1:03 PM
an image

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कोचिंग संचालक और उसकी छात्रा ने मंदिर में शादी कर ली. यह मामला तब सुर्खियों में आया जब शादी और छात्रा की बयानबाजी से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. शादी करने वाला युवक आर.के. केमिस्ट्री क्लासेज का संचालक रंजीत कुमार है, जबकि युवती उसकी 12वीं की छात्रा बताई जा रही है.

पढ़ाई के दौरान कोचिंग में हुआ प्रेम

जानकारी के अनुसार, रंजीत की कोचिंग में पातेपुर और आसपास के गांवों से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. इसी दौरान टीचर और छात्रा के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गया. कुछ दिन पहले दोनों अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद लड़की के परिवार ने खोजबीन शुरू की. बाद में यह जानकारी मिली कि छात्रा अपने कोचिंग टीचर के साथ गई है.

वीडियो में छात्रा ने कहा- मैं अपनी मर्जी से रचाई शादी

अब जो दो वीडियो सामने आए हैं, उन्होंने मामले को नया मोड़ दे दिया है. पहले वीडियो में रंजीत और छात्रा एक मंदिर में शादी करते नजर आते हैं. वहीं दूसरे वीडियो में छात्रा खुद सामने आकर बयान दे रही है कि वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है और पूरी तरह सुरक्षित है. उसने अपने परिवार से आशीर्वाद की मांग की है और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई न करने की अपील की है.

छात्रा ने वीडियो में कहा, “मैंने अपनी मर्जी से रंजीत से शादी की है. मैं सुरक्षित हूं और खुश हूं. कृपया मेरे पति के खिलाफ कोई शिकायत न करें.”

फिलहाल थाने में कोई आवेदन नहीं

इस पूरे घटनाक्रम पर पातेपुर थाना अध्यक्ष ने कहा, “अब तक इस मामले को लेकर थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. अगर कोई शिकायत आती है तो मामले की जांच कर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी.” घटना के सामने आने के बाद पातेपुर और आसपास के इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं सोशल मीडिया पर भी इस शादी को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

Also Read: बिहार के इस शिक्षक को चाहिए IND-PAK बॉर्डर पर जाने की इजाजत, ACS एस सिद्धार्थ को लिखा पत्र

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version