लालगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान जुटी लोगों की भारी भीड़
आपरेशन सिंदूर द्वारा भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन के सम्मान में बुधवार की शाम लालगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी.
By AMLESH PRASAD | May 21, 2025 11:11 PM
लालगंज. आपरेशन सिंदूर द्वारा भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन के सम्मान में बुधवार की शाम लालगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. यह यात्रा लालगंज नगर परिषद गेट शहीद स्मारक से शुरू हुआ, जो थाना रोड, गांधी चौक, मेन रोड शुक्ला मार्केट, तीन पुलवा चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर जाकर समाप्त हुआ.
तिरंगा यात्रा में संजीव कुमार, राजेश तिवारी, अजीत पांडेय, अमित श्राफ, घनश्याम सिंह, अमित कुमार सिंह, संटू कुमार, मंजू देवी, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, डॉ नवीन ठाकुर, माधव सिंह, सौरव ठाकुर, सुरेश साह, हृदय साह, अजय शर्मा, प्रेम सिंह कुशवाहा, मनीष कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, नवीन कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .