हाजीपुर. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग को आरपीएफ ने पूर्व मध्य रेल के जोनल कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये ठग के पास से रेलवे के फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, आठ मोहर व कागजात बरामद किये गये. ठग की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के तिरकौलिया थाना क्षेत्र के कंठ छपरा गांव के रहने वाले शंकर ठाकुर के रूप में हुई है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रेल में नियुक्ति देने के नाम पर झांसा देने वाले ठग दो महिला एवं एक पुरुष जोनल कार्यालय में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही उप-निरीक्षक राकेश कुमार जोनल कार्यालय हाजीपुर में पहुंच एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति के पास दो महिला एवं एक पुरुष भी थे. पुलिस ने जब दोनों महिला और अन्य व्यक्ति से पूछताछ कि तो उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपित ने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने पर साहब पासवान से चालीस हजार, सीता देवी से ढाई लाख रुपए तथा प्रेमी देवी से ढाई लाख रुपए रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने के नाम पर ले लिया था. पकड़े गये आरोपी शंकर ठाकुर से जब पुलिस ने जब पूछताछ कि तो वह पहले तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने आरोप स्वीकार किया कि उक्त व्यक्तियों से रेलवे में नियुक्ति देने के नाम पर पैसे की ठगी की है. पुलिस ने गैंग के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि गैंग नहीं है वह अकेले ही सीधे साधे भोले लोगों को ठगता है. वह जोनल कार्यालय में आकर अपने आप को इस ऑफिस से उस ऑफिस में जाकर लोगों को विश्वास में ले लेता है तथा ठगी कर लेता है. पुलिस ने आरोपित को पकड़ कर सदर थाना की पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पकड़े गये आरोपित गिरफ्तार कर सदर थाना लाई. पुलिस प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें