हाजीपुर. औद्योगिक थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में छापेमारी कर एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस चोर की निशानदेही पर तीन बैटरी बरामद किया है. पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व इंडस्ट्रियल एरिया में खड़ी कई ट्रकों से बैटरी की चोरी हो गयी थी. इस मामले में ट्रक के चालक ने अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर ली थी. बताया गया कि पुलिस ने चोर की पहचान कर छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि चोर सुल्तानपुर गांव स्थित अपने घर पर है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर की पहचान सुल्तानपुर गांव निवासी विनय पासवान के पुत्र बसावन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर तीन बैट्री बरामद कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें