hajipur news. रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर मारपीट और तीन लाख रुपये व जेवरात लूटने का आरोप

महिसौर थाना क्षेत्र के विष्णु पट्टी गांव का मामला, पीड़ित ने बताया कि आरोपिताें ने उन्हें मृत समझकर पत्नी व बेटी से की अभद्रता

By RATNESH KUMAR SHARMA | May 19, 2025 5:09 PM
an image

जंदाहा. महिसौर थाना क्षेत्र के विष्णु पट्टी गांव में रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर मारपीट तथा लूटपाट की. इस घटना में एक दंपती एवं उनकी पुत्री जख्मी हो गयी. सभी जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी नवल कुमार चौधरी ने अपने ग्रामीण बंधु चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, रवि कुमार चौधरी, पिंटू कुमार,अखिलेश चौधरी, अजीत कुमार चौधरी, राजकुमार चौधरी, रतन चौधरी, जयनंद चौधरी, रमाकांत चौधरी, सीताराम चौधरी, चंदन चौधरी एवं सुरेंद्र चौधरी सहित 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि पांच अज्ञात सहित सभी आरोपित लोहे का रॉड और पिस्तौल लेकर उनके घर में घुस गया. पूर्व से की गयी पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग पूरी नहीं किये जाने पर जान से मारने की धमकी दी तथा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बताया कि आरोपित ने उन्हें मृत समझकर उनकी पत्नी एवं पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए दोनों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आरोप लगाया गया है कि बैंक से निकालकर लाए गये करीब तीन लाख रुपये सहित जेवरात और मोबाइल आरोपितों ने लूट ली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version