सराय. निलंबित किये गये सराय थाने के तत्कालीन माल खाना प्रभारी एएसआइ पर मालखाना का सात लाख रुपया गबन करने के मामले में सराय थाना में प्राथमिकी की गयी है. प्राथमिकी होने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. गबन की प्राथमिकी पूर्व में सराय थाने में ही पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक हरिनारायण राम ने सराय थाने में की है. प्राथमिकी में एसआइ ने बताया है कि 2022 में उनका स्थानांतरण सराय थाना से महुआ थाना अनुसंधान इकाई में किया गया, जिसके बाद उन्होंने सराय थाना के माल खाना के सभी प्रदर्शों का प्रभार तत्कालीन माल खाना प्रभारी एएसआइ मुनेश्वर कुमार को तत्कालीन थानाध्यक्ष एसआइ अनिल कुमार के समक्ष सौंपा था, जिसकी प्रविष्टि माल खाना पंजी में की गयी. माल खाना में कांडों में जब्त की गयी सात लाख रुपये एसआइ मुनेश्वर कुमार को हस्तगत किया गया, जिसका उन्होंने प्राप्तिनामा बना कर दिया. लेकिन, एएसआइ मुनेश्वर कुमार ने प्राप्त की गयी राशि की प्रविष्टि माल खाना की पंजी में नहीं की. प्रविष्ट बाद में करने की बात कह टाल दिया. इसके बाद एसआई हरिनारायण महुआ थाना के कार्यों में व्यस्त हो गये. उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार सात लाख रुपये प्राप्ति का विवरण पंजी में करने का अनुरोध करने पर एएसआइ मुनेश्वर कुमार बहाना बनाने लगते थे.
संबंधित खबर
और खबरें