hajipur news. सराय थाना के तत्कालीन मालखाना प्रभारी पर सात लाख रुपये गबन का आरोप, प्राथमिकी

प्राथमिकी में एसआइ ने बताया है कि 2022 में उनका स्थानांतरण सराय थाना से महुआ थाना अनुसंधान इकाई में किया गया, जिसके बाद उन्होंने सराय थाना के माल खाना का प्रभार एएसआइ मुनेश्वर कुमार को सौंपा था

By Abhishek shaswat | May 25, 2025 5:27 PM
an image

सराय. निलंबित किये गये सराय थाने के तत्कालीन माल खाना प्रभारी एएसआइ पर मालखाना का सात लाख रुपया गबन करने के मामले में सराय थाना में प्राथमिकी की गयी है. प्राथमिकी होने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. गबन की प्राथमिकी पूर्व में सराय थाने में ही पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक हरिनारायण राम ने सराय थाने में की है. प्राथमिकी में एसआइ ने बताया है कि 2022 में उनका स्थानांतरण सराय थाना से महुआ थाना अनुसंधान इकाई में किया गया, जिसके बाद उन्होंने सराय थाना के माल खाना के सभी प्रदर्शों का प्रभार तत्कालीन माल खाना प्रभारी एएसआइ मुनेश्वर कुमार को तत्कालीन थानाध्यक्ष एसआइ अनिल कुमार के समक्ष सौंपा था, जिसकी प्रविष्टि माल खाना पंजी में की गयी. माल खाना में कांडों में जब्त की गयी सात लाख रुपये एसआइ मुनेश्वर कुमार को हस्तगत किया गया, जिसका उन्होंने प्राप्तिनामा बना कर दिया. लेकिन, एएसआइ मुनेश्वर कुमार ने प्राप्त की गयी राशि की प्रविष्टि माल खाना की पंजी में नहीं की. प्रविष्ट बाद में करने की बात कह टाल दिया. इसके बाद एसआई हरिनारायण महुआ थाना के कार्यों में व्यस्त हो गये. उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार सात लाख रुपये प्राप्ति का विवरण पंजी में करने का अनुरोध करने पर एएसआइ मुनेश्वर कुमार बहाना बनाने लगते थे.

जब्त शराब बेचने के आरोप में जाना पड़ा जेल

वर्ष 2023 में एएसआइ मुनेश्वर सराय थाना में एक पिकअप वैन पर मालखाना का अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बेचने के दौरान मद्य निषेध पटना की टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया और कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया. इन्हें विभाग द्वारा दोषी पाते हुए सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया. बाद में अपील में जाने के बाद इन्हें बर्खास्त मुक्त किया गया. फिलहाल वे निलंबित अवस्था में पुलिस केंद्र हाजीपुर में हैं. मुनेश्वर कुमार से बार- बार अनुरोध किया जा रहा है कि माल खाना का रुपया माल खाना में जमा करें, ताकि सराय थाना से नो ड्यूज प्रमाण पत्र मिल सके, लेकिन मुनेश्वर वे ताल-मटोल कर रहे हैं. इस संबंध में सराय पुलिस प्राथमिकी ने प्राथमिकीदर्ज की है. प्राथमिकी करने के बाद पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version