hajipur news. खाना बनाने के विवाद में पत्नी की हत्या का आरोप

कटहरा थाना क्षेत्र के चेहराकलां गांव स्थित करसहिया चंवर के समीप से 23 वर्षीय महिला का अर्ध जला शव पुलिस ने गड्ढा खोदकर बरामद किया

By Shashi Kant Kumar | June 19, 2025 10:00 PM
feature

चेहराकलां. कटहरा थाना क्षेत्र के चेहराकलां गांव स्थित करसहिया चंवर के समीप से 23 वर्षीय महिला का अर्ध जला शव पुलिस ने गड्ढा खोदकर बरामद किया. शव की पहचान चेहराकला गांव निवासी अमरेश कुमार की पत्नी व मुजफ्फरपुर जिले के पीरापुर गांव निवासी लखींद्र राम की पुत्री नीतू कुमारी के रूप में हुई. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार चेहराकलां गांव निवासी राम बालक राम के पुत्र अमरेश कुमार की शादी मुजफ्फरपुर जिले के पीरापुर गांव निवासी लखींद्र राम की पुत्री नीतू कुमारी के साथ पांच वर्ष पूर्व में हुई थी. दोनों को दस माह की एक बच्ची भी है. मृतका के मायके वालों ने बताया कि बच्ची भी गायब है. आरोप लगाया है कि दो दिन पहले ही अमरेश मुजफ्फरपुर नीतू को लेकर चेहराकला पहुंचा था. बुधवार की रात में खाना बनाने को लेकर घर में विवाद हुई थी. जिसमें हत्या कर शव छिपाने की नियत से शव को पहले जलाने का प्रयास किया गया. असफल होने के बाद शव को चंवर में गहरे गढ्ढे में गाड़ दिया था. गुरुवार के दस बजे मृतका के पति ने ससुराल में फोन कर बताया कि आपकी पुत्री की हालत गंभीर है. सूचना मिलते ही मृतक के माता- पिता समेत अन्य सगे संबंधी चेहराकलां पहुंचे. अपनी पुत्री के घर का दरवाजा बंद देख हैरत में पड़ गये. दामाद से मोबाइल से संपर्क करने पर दिन भर इधर-उधर भटकाते रहें थे. जब अपने स्तर से खोज बीन शुरू किया तो पता चला कि पुत्री की हत्या कर शव को जलाया गया. उसके बाद अर्ध जली शव को चंवर के गहरे गढ़े में गाड़ दिया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही कटहरा थाना सहायक प्रभारी अवर निरीक्षक ज्योति पासवान एवं अवर निरीक्षक सुनील कुमार ने शस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर गढ्ढा खोद कर अर्ध जली शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version