hajipur news. दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप, ससुर गिरफ्तार
वैशाली थाना क्षेत्र के डफराहॉ की घटना, दो साल पहले हुई थी शादी, हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को किया गायब, जांच में जुटी पुलिस
By Shashi Kant Kumar | July 4, 2025 11:23 PM
हाजीपुर. वैशाली थाना क्षेत्र के डफराहाॅ गांव में दहेज के लोभियों ने एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को गायब कर दिया. मायके में घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के पिता व अन्य सदस्य मृतका के ससुराल पहुंचे. मृतक के ससुराल के सभी लोग घर छोड़ कर फरार देख मृतका के घर वालों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची वैशाली थाने की पुलिस मृतका के ससुराल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका लक्ष्मी कुमारी वैशाली थाना क्षेत्र के डफराहाॅ गांव निवासी मनीष कुमार कर पत्नी थी.
मृतका के पिता ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
इस संबंध में मृतका के पिता सुरेश राय वैशाली थाने में हत्या का मामले में मृतका के पति मनीष कुमार, ससुर सहिंदर राय, सास गीता देवी, देवर रजनीश कुमार सहित एक अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दिए गये आवेदन में आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लक्ष्मी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव छिपा दिया गया है. मृतका के घर वाले पुलिस से निष्पक्ष जांच के साथ-साथ हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. इस संबंध में वैशाली थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया की वैशाली थाना क्षेत्र के डफराहाॅ गांव में एक महिला की हत्या कर शव को कही गायब कर देने की सूचना मिली थी.सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की गयी, मगर कुछ पता नहीं चला है. छानबीन के दौरान महिला के ससुर सहिंदर राय को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .