hajipur news. कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर होगी कार्रवाई

महुआ अनुमंडल सभागार में गुरुवार को बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गयी

By Shashi Kant Kumar | July 17, 2025 10:57 PM
an image

महुआ. महुआ अनुमंडल सभागार में गुरुवार को बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज अपलोड करने का निर्देश दिया गया. कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. बैठक की अध्यक्षत एसडीओ किसलय कुशवाहा ने की. संचालन बीडीओ संजीत कुमार ने किया. बैठक के दौरान बीएलओ को एएसडी फॉर्म एवं दोहरी प्रविष्टि अस्थाई या स्थाई रूप से स्थानांतरित सभी को चिन्हित कर सबमिट करने, अपने-अपने मतदान केंद्र का 100 प्रतिशत कार्य का निर्वहन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बूथ नंबर 249 से बूथ नंबर 299 तक के बीएलओ और पर्यवेक्षक उपस्थित थे. जिसमें मुख्य रूप से विजय कुमार, सुजीत कुमार, शुभम कुमार, कुंदन कुमार, उमेश कुमार, राधेश्याम गिरी, संजीव कुमार पांडेय, राजेश कुमार, गणेश पासवान, अशर्फी दास, बसंत कुमार, दीपक कुमार, हरिश्चंद्र पासवान, सुनील कुमार, विनय कुमार, लखविंदर, वंदना, बिमला, कुमकुम, गीता रानी, मधुबाला, कैलाश कुमारी, नंदकिशोर, विनोद कुमार, श्रीकांत सिंह, राघवेंद्र कुशवाहा, अमरेश सिंह, शिवनाथ कुमार आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version