hajipur news. अनियमितता, रिश्वतखोरी व भ्रष्ट आचरण की शिकायत के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन काफी मुस्तैदी बरत रहा है, समय-समय पर भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है
By GANGESH GUNJAN | April 13, 2025 5:19 PM
हाजीपुर. राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन काफी मुस्तैदी बरत रहा है. समय-समय पर भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है. इसके बावजूद राजस्व व अन्य विकास योजनाओं में अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार मिल रही है. इस पर सख्ती से रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने जन-जागरूकता बढ़ाने और आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 18003456616 जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर जिला निगरानी कोषांग, वैशाली के माध्यम से जारी किया गया है.
कई बिचौलियों के खिलाफ दर्ज हो चुकी हैं प्राथमिकियां
वहीं, 27 मार्च को महनार एसडीओ ने चांदपुरा थाना पुलिस के साथ चैनपुर नन्हाकार गांव में एक बिचौलिया के निजी कार्यालय पर छापेमारी की. वहां से भारी मात्रा में सरकारी कागजात बरामद हुए, जिनमें नया-पुराना केवाला, परिमार्जन से संबंधित दस्तावेज, क्षतिग्रस्त पंजी, सर्वे अभिलेख, दाखिल-खारिज वाद संख्या से जुड़े कागजात और मूल आवेदन पंजी शामिल थे. जांच में एक राजस्व कर्मचारी की संलिप्तता भी सामने आयी थी. वहीं, बीते 7 अप्रैल को विजिलेंस की टीम ने बिदुपुर अंचल के डाटा इंट्री ऑपरेटर को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .