हाजीपुर/गोरौल. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर एकारा ओवरब्रिज पर शनिवार की दोपहर हाजीपुर की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरात हुए दूसरे लेन से नीचे जा गिरी. अनियंत्रित कार के पलटने के दौरान उसकी चपेट में आकर दूसरी लेन से हाजीपुर आ रहे बाइक सवार अधिवक्ता की मौत हो गयी. इस घटना में कार सवार एक युवक की भी मौत हो गयी, जबकि कार पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतकों की पहचान बाइक सवार अधिवक्ता करीब 50 वर्षीय कौशल किशोर सिंह उर्फ पप्पू सिंह के रूप में हुई. वे गोरौल थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी राम जतन सिंह के पुत्र थे. वे शनिवार को हाजीपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में वोटिंग करने आ रहे थे. वहीं, मृतक कार चालक 22 वर्षीय विशाल कुमार उर्फ गोलू हाजीपुर स्टेशन चौक निवासी मनोज पासवान का पुत्र बताया गया है. इस घटना में जख्मी कार सवार पासवान चौक वार्ड नंबर 25 के विनोद प्रसाद के पुत्र नितेश राज का शहर के एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि दिवंगत अधिवक्ता घर से यह कहकर निकले थे कि वोट देकर जल्द लौट आएंगे, लेकिन लगभग आधे घंटे बाद परिजनों को उनकी मौत की सूचना मिली. सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया.
संबंधित खबर
और खबरें