महुआ. महुआ थाना क्षेत्र की कन्हौली धनराज पंचायत में तेज रफ्तार की बाइक की ठोकर से घायल एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान कन्हौली पानापुर गांव निवासी 55 वर्षीय मुनीलाल पंडित के रूप की गयी. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना से लोग आक्रोशित हो गये और महुआ-हाजीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खाली कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कन्हौली पानापुर गांव निवासी 55 वर्षीय मुनीलाल पंडित को तेज रफ्तार एक बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद लोग आक्रोशित होकर सोमवार की दोपहर महुआ -हाजीपुर सड़क को कन्हौली पानापुर के निकट जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश रंजन दल बल के साथ पहुंच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खाली कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सगे संबंधी तथा ग्रामीण परिजनों को संभालने में जुटे है.
संबंधित खबर
और खबरें