गोरौल. थाना क्षेत्र के गोरौल बाजार में एक निजी मेडिकल क्लिनिक में एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गयी. मृतक कुढ़नी थाना क्षेत्र के चढूआ गांव निवासी अकलू राय के 45 वर्षीय पुत्र सुबोध राय बताया गया. घटना के संबंध में लोगो ने बताया कि मृतक करीब छः माह से गोरौल बाजार स्थित एक मार्केट में गोरौल निवासी अब्बू जफर आंसारी से अपने घाव का इलाज करा रहा था. इसी क्रम में वह शनिवार को घाव के ड्रेसिंग कराने के लिए आया था. ड्रेसिंग के बाद उसे एक सुई दी गयी जिसके बाद मृतक अचेत हो गया. जिसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों आक्रोशित होकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों द्वारा हंगामा करते देख क्लिनिक के कर्मी क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही गोरौल थाने के अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा कर रहे आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया. जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नही दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें