महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली सिंहपुर गांव के समीप मंगलवार को महुआ-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, उनका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान कन्हौली धनराज पंचायत के विशनपुर बेझा निवासी मेघन राम के 55 वर्षीय पुत्र मिश्री राम के रूप में हुई. वहीं, घायल की पहचान 12 वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में हुई है़. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें