हाजीपुर. वैशाली जिले में पदस्थापित सभी कोटि के शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के एक शिष्टमंडल ने डीपीओ माध्यमिक निशांत किरण से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वैशाली जिला में पदस्थापित प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक संवर्ग के शिक्षक कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं. नियोजित से विशिष्ट बने कई शिक्षकों का एचआरएमएस अभी तक ऑन बोर्ड नहीं हुआ है, जिसके कारण ऐसे शिक्षकों का वेतन भुगतान अभी तक लंबित है. नियोजित प्रखंड शिक्षकों का वेतन भुगतान भी लंबित चल रहा है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि टीआरइ-1, टीआरइ-2 तथा विशिष्ट शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस आदि में भारी विसंगति है. संघ ने अविलंब इसके निराकरण की मांग की. संघ ने विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण अभी तक नहीं होने और नियोजित शिक्षकों के प्रोमोशन की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं होने पर भी चिंता जताई और विभागीय पदधिकारियों से शीघ्र इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है. शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह मुन्ना तथा कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय मिश्रा आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें