गाजियाबाद में बीटेक छात्रा ने की आत्महत्या, काॅलेज प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप

गाजियाबाद में पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने संस्थान प्रबंधन के प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.

By AMLESH PRASAD | August 1, 2025 10:58 PM
an image

हाजीपुर. गाजियाबाद में पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने संस्थान प्रबंधन के प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव निवासी व बीटेक की छात्रा खुशबू कुमारी बतायी गयी है. घटना को लेकर परिजनों ने प्रबंधन एवं अन्य अज्ञात प्रोफेसर और स्टाफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मालूम हो कि बिदुपुर थाने के रहीमपुर वार्ड नंबर 10 के राज वल्लभ पंडित परिवार के साथ गाजियाबाद में रहते हैं. उनकी 18 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी नॉलेज पार्क स्थित जीएनआइटी कॉलेज के बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी. सेमेस्टर परीक्षा के लिए केसीसी कॉलेज को सेंटर बनाया था. बीते नौ जुलाई को खुशबू की रसायन शास्त्र की परीक्षा थी. लेकिन उसे भौतिक विज्ञान का प्रश्न पत्र थमा दिया. खुशबू ने जब इसका विरोध किया तो परीक्षकों ने अपनी गलती मानने के बजाय अन्य छात्रों के सामने प्रताड़ित किया. प्रताड़ित खुशबू वाश रूम चली गयी. परीक्षकों ने वाश रूम में पहले से परी पर्ची उठा लाये जो उस विषय से संबंधित नहीं था. खुशबू की उत्तर पुस्तिका छीन कर प्रताड़ित किया. केसीसी प्रबंधन ने खुशबू के खिलाफ यूं एफ म (अनुचित साधन एवं कदाचार) की करवाई कर दी. घटना के बाद खुशबू परेशान थी. परीक्षा के दिन पहले छात्रा को गलत विषय का प्रश्नपत्र थमा दिया, विरोध करने पर नकल करने का आरोप लगा यूएफएम की कार्रवाई कर दी गयी. विद्यार्थियों के सामने सार्वजनिक रूप से अपमानित किए जाने से छात्रा मानसिक तनाव में थी. मंगलवार रात करीब 10 बजे खुशबू पंखे पर दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी. परिजनों ने बताया कि इस संबंध में थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि पुलिस पहुंची तो छात्रा का शव बेड पर पड़ा था, जो कि दुपट्टे से ढका था. इस मामले में भाई विकास पंडित ने केसीसी प्रबंधन, प्रोफेसर और कर्मचारियों पर बहन पर झूठे आरोप लगाकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने से मानसिक परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version