hajipur news. पेंटिंग में अलका, निबंध में अनन्या व स्लोगन राइटिंग में अर्पण ने मारी बाजी

रामसुमारी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कर्णपुरा डुमरी में संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Abhishek shaswat | July 20, 2025 5:41 PM
an image

राजापाकर. प्रखंड के रामसुमारी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कर्णपुरा डुमरी में संकल्प सभा सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के सहयोग से आयोजित किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच बाल विवाह की रोकथाम और इसके दुष्परिणामों से संदर्भित विषय पर पेंटिंग, निबंध लेखन और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमारी ने की, जबकि संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया. पेंटिंग्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए अलका कुमारी, द्वितीय स्थान पर मौसम कुमारी और तृतीय स्थान के लिए सलोनी कुमारी चुनी गई. निबंध लेखन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए अनन्या कुमारी, कंचन कुमारी और मोनू कुमार को चुना गया. वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में अर्पण कुमारी प्रथम, मंदिरा कुमारी द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुष्पांजलि रही.

बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत

इस दौरान संस्थान के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानूनी अपराध है. अधिकार मित्र ने कहा कि भारत को बाल विवाह से मुक्ति और इस कुप्रथा के खिलाफ जंग में समाज के सब लोगों को एकजुट होकर एक मंच पर आने की आवश्यकता है. सभी के सामूहिक प्रयास से ही इसे समाप्त किया जा सकता है. इस दौरान छात्र, छात्राओं एवं शिक्षकों ने बाल विवाह मुक्त समाज बनाने में अपना योगदान देने और बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण का संकल्प लिया. कार्यक्रम में विधिक सेवक पंकज कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार अरुण, पूनम कुमारी, वीरेंद्र पासवान, संजय कुमार सिंह, सरोज वाला, मनोज कुमार सिंह, सुनीता कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सुकांत शेखर, नीरज कुमार चौधरी, धर्मेंद्र किशोर, गोपाल सिंह, रागिनी कुमारी, अमृता कुमारी, सविता कुमारी सिंह, कुमार विकास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version